Video: शाहजहांपुर में यू जमींदोज हो गया 11 साल पुराना कोलाघाट पुल, दिल्ली-लखनऊ रूट बाधित

सेतु निगम ने इस पुल को बनाकर लोक निर्माण विभाग को हैंडओवर किया था। जब पुल टूटा, उस वक्त वहां से कार गुजर रही थी। पुल टूटते ही कार वहीं खड़ी रह गई जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। पुल टूटने से कलान और मिर्जापुर क्षेत्र का शाहजहांपुर के जलालाबाद से संपर्क पूरी तरह टूट गया। 

/ Updated: Nov 29 2021, 01:07 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

शाहजहांपुर: यूपी के शाहजहांपुर में जलालाबाद से मिर्जापुर को जोडऩे वाला रामगंगा-बहगुल नदी पर बना 11 साल पुराना पुल सोमवार तड़के ढह गया। वर्ष 2008 में कालाघाट पुल को 11 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया था। सेतु निगम ने इस पुल को बनाकर लोक निर्माण विभाग को हैंडओवर किया था। जब पुल टूटा, उस वक्त वहां से कार गुजर रही थी। पुल टूटते ही कार वहीं खड़ी रह गई जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। पुल टूटने से कलान और मिर्जापुर क्षेत्र का शाहजहांपुर के जलालाबाद से संपर्क पूरी तरह टूट गया।