मौलाना साद के खिलाफ सहारनपुर में दी गयी तहरीर, धर्म-परिवर्तन, जेहाद और आतंक फैलाने का लगाया आरोप
अली हसन से फिर नितिन पंत बने नितिन दास गिरि ने आज सहारनपुर के एसएसपी को तबलीगी जमात के प्रमुख मौलाना साद के खिलाफ एक तहरीर दी और कार्यवाही की मांग की। नितिन दास गिरि का कहना है कि तबलीगी जमात के प्रमुख मौलाना साद जमात के नाम पर धर्म परिवर्तन जेहाद और आतंक फैला रहे हैं। इसकी एवज में उन्हें कई देशों से फंडिंग भी हो रही है।
सहारनपुर: अली हसन से फिर नितिन पंत बने नितिन दास गिरि ने आज सहारनपुर के एसएसपी को तबलीगी जमात के प्रमुख मौलाना साद के खिलाफ एक तहरीर दी और कार्यवाही की मांग की। नितिन दास गिरि का कहना है कि तबलीगी जमात के प्रमुख मौलाना साद जमात के नाम पर धर्म परिवर्तन जेहाद और आतंक फैला रहे हैं। इसकी एवज में उन्हें कई देशों से फंडिंग भी हो रही है, जिसकी जांच कर मौलाना साद के खिलाफ कार्यवाही होनी चाहिए।
नितिन दास गिरि के साथ एसएसपी दफ्तर पहुंचे विश्व अखाड़ा परिषद के नेता निपुण भारद्वाज ने भी तबलीगी जमात प्रमुख मौलाना साद पर कई गंभीर आरोप लगाए। नितिन भारद्वाज ने भी मौलाना साद को कट्टरपंथी विचारधारा का व्यक्ति बताते हुए कहा कि मौलाना साद देश में जिहाद चला रहे हैं। साथ ही अवैध रूप से धर्म परिवर्तन भी करा रहे हैं और न जाने कितने लोगों को अपना शिकार बना चुके हैं। विश्व अखाड़ा परिषद ने मौलाना साद के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। सहारनपुर के एसएसपी आकाश तोमर का कहना है शिकायत पत्र प्राप्त हुआ है, जिसको संबंधित अधिकारियों को भेजा जा रहा है। जांच के बाद ही आगे कुछ कहना मुनासिब होगा।
आपको बता दें कि कुछ वर्ष पहले नौकरी की तलाश में राजस्थान गए नैनीताल निवासी नितिन पंत को जबरन कुछ लोगों ने धर्म परिवर्तन करा कर उसको अली हसन बना दिया था। कुछ समय तक मेवात में रहने के बाद नितिन पंत वहॉ से फरार हो गए और सहारनपुर में विश्व अखाड़ा परिषद की शरण में आ गए। जिसके बाद नितिन पंत का फिर से विधि विधान से यज्ञ पवित करा कर उनको हिंदू धर्म में शामिल किया गया और उन्होंने अपना नाम अली हसन से बदलकर नितिन दास गिरि कर लिया है।