मतदान करने पहुंचे डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा, बोले- चौथे चरण के बाद विपक्ष लगाएगा हार का शतक

डिप्टी सीएम ने कहा कि चौथे चरण के बाद भाजपा दोहरा शतक लगाएगी। इसी के साथ पिछले रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए आगे बढ़ेगी। यूपी में पीएम मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा किए गए विकास कार्य सभी के घरों तक पहुंच रहे हैं। आपको बता दें कि डिप्टी सीएम डॉ दिनेश शर्मा ऐशबाग के बूथ संख्या 14 पर मतदान के लिए पहुंचे हुए थे। जहां उन्होंने पत्नी के साथ मतदान किया। 

/ Updated: Feb 23 2022, 12:03 PM IST
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

लखनऊ: लोकतंत्र के महापर्व के दौरान डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा ने पूरे परिवार के साथ पहुंचकर मतदान किया। इसके बाद वह मीडिया से मुखातिब हुए। डिप्टी सीएम ने कहा कि इस बार भाजपा पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी। भाजपा की आंधी पूरे प्रदेश में चल रही है जो सातवें चरण तक तूफान में बदल जाएगी। इसके आगे विपक्ष 100 का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाएगा। 

डिप्टी सीएम ने कहा कि चौथे चरण के बाद भाजपा दोहरा शतक लगाएगी। इसी के साथ पिछले रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए आगे बढ़ेगी। यूपी में पीएम मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा किए गए विकास कार्य सभी के घरों तक पहुंच रहे हैं। आपको बता दें कि डिप्टी सीएम डॉ दिनेश शर्मा ऐशबाग के बूथ संख्या 14 पर मतदान के लिए पहुंचे हुए थे। जहां उन्होंने पत्नी के साथ मतदान किया।