मां की तबीयत खराब होने पर मायके गया परिवार, देर रात घर में घुसे चोरों ने लाखों की उड़ाई रकम

उन्नाव में देर रात चोरों ने एक मकान में ताले तोड़कर लाखों का माल पार कर दिया। 2 दिन पहले मां की हालत गंभीर होने पर परिवार मायके चला आया था। जिसके बाद घर को सुना पाकर चोरों ने निशाना बनाया। मकान से करीब 900000 से ज्यादा की चोरी का अनुमान है।
 

/ Updated: Jul 11 2022, 11:18 AM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

उन्नाव: यू्पी के उन्नाव स्थित बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत चौकी गंज मुरादाबाद बॉर्डर पर अज्ञात चोरों ने कोहराम मचा रखा है। हरदोई मार्ग स्थित गुलबहा मोहल्ले में देर रात घर को सुना पाकर अज्ञात चोरों ने घटना को अंजाम दिया। यही नहीं पिछले 1 सप्ताह में एक के बाद एक तीन चोरियां हो चुकीहै। फिर भी देर रात एक मकान में ताले तोड़कर लाखों का माल पार कर दिया। 2 दिन पहले मां की हालत गंभीर होने पर परिवार मायके चला आया था। जिसके बाद घर को सुना पाकर चोरों ने निशाना बनाया। मकान से करीब 900000 से ज्यादा की चोरी का अनुमान है। घटना की सूचना के बाद गंज मुरादाबाद चौकी और मल्लावां थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने शक के आधार पर परिजनों से पूछताछ की है। लेकिन अभी तक कोई पुख्ता जानकारी नहीं प्राप्त हो सकी है।

वही रोहित कुशवाहा पुत्र सुरेंद्र ने बताया कि मेरे पास में ही दो मकान हैं और मेरे पिता ने दो शादियां की थी। दूसरा मकान माता जी का है। सुबह 6:00 बजे माताजी घर की सफाई करने के लिए मकान के पास पहुंची और दरवाजा खुला पाया। जिसके बाद मोहल्ले में अफरा-तफरी मच गई। परिजनों के मुताबिक 1 सप्ताह में चार चार चोरियां हो चुकी है। जिसके बाद से मोहल्ले वाले अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। रोहित ने बताया कि एक के बाद एक तीन दरवाजे तोड़े गए। जिसके बाद मकान में रखे सभी गृहस्ती सामान को तीथर विथर कर कीमती सामान उड़ा ले गए। फिलहाल पुलिस अज्ञात चोरों की तलाश में जुटी है।