घर की बहू पर गलत नजर रखता था ससुर, समझाने पर नहीं माना तो नवविवाहित दंपति ने खा लिया जहर

 मुरादाबाद के कुन्दरकी थाना इलाके के रहने वाले एक नवविवाहित दंपति ने पिता के उत्पीड़न से परेशान होकर जहर खा लिया। जिसके बाद बेटे की तो मौत हो गई लेकिन गर्भवती पत्नी गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराई गई है। 

Share this Video

मुरादाबाद : उत्तर प्रदेश में लगातार बढ़ रहे मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न के बीच यूपी के मुरादाबाद से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया। मुरादाबाद के कुन्दरकी थाना इलाके के रहने वाले एक नवविवाहित दंपति ने पिता के उत्पीड़न से परेशान होकर जहर खा लिया। जिसके बाद बेटे की तो मौत हो गई लेकिन गर्भवती पत्नी गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराई गई है। 

इस पूरे मामले में उत्पीड़न की बात निकलकर तब सामने आई जब भाई का शव देखकर परिवार में कोहराम मचा और उन्हीं चीखों ने बीच मृतक की बहन और मां ने पिता की करतूतों का गुणगान करना शुरू कर दिया। स्थानीय लोगों की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपी पिता अपने बेटे की पत्नी पर गलत नजर रखता था, जिसके चलते दोनों के बीच झगड़े होते थे। गुरुवार को ऐसा ही कुछ हुआ जिसके चलते पिता और बेटे में विवाद हुआ, जिसके बाद बेटे ने जहर खा लिया। इस पूरे मामले पर पुलिस ने मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ जांच शुरू कर दी है। जिले के एसपी गणेश गुप्ता ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Related Video