साड़ी के गोदाम में बने रसोई घर में फटा गैस सिलेंडर, भीषण आग लगने से पिता-पुत्र समेत 4 लोगों की हुई मौत
वाराणसी के भेलूपुर थाना क्षेत्र के अशफाकनगर कॉलोनी में गुरुवार की दोपहर करीब 11:45 बाद रसोई गैंस सिलेंडर फटने से एक मकान में आग लग गई। इस भयावह हादसे में चार लोगों की झुलसकर मौत हो गई। जबकि तीन लोग बुरी तरह घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
वाराणसी: उत्तर प्रदेश के जिले वाराणसी के भेलूपुर थाना क्षेत्र के अशफाकनगर कॉलोनी में गुरुवार की दोपहर करीब 11:45 बाद रसोई गैंस सिलेंडर फटने से एक मकान में आग लग गई। इस भयावह हादसे में चार लोगों की झुलसकर मौत हो गई। जबकि तीन लोग बुरी तरह घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सिलेंडर फटने की जानकारी होने के बाद आस पड़ोस में भी हड़कंप मच गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने काशी के अशफाकनगर हादसे में हुए जनहानि पर शोक जताया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। साथ ही राज्य आपदा निधि से प्रत्येक मृतक के परिजन को चार लाख रुपये राहत राशि देने का निर्देश दिया है।
डीएम ने आग लगने की बताई वजह
तो वहीं जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि मोहल्ला अशफाकनगर में एक साड़ी फिनिशिंग का कार्य करने वाले कमरे में खाना बनाते समय आज सुबह खाना बनाते आग लग गई। वहां पर जले हुए बर्तन और कई सब्जियां बिखरी हुई मिली है। खाना बनाते समय ही अंदर ही बिजली के तारों में आग लग गई। सभी सामग्री सिंथेटिक होने की वजह से आग कमरे में तेजी से फैल गयी।
इससे कमरे के अंदर कार्य करने वाले 4 लोग घिर गए और बाहर नहीं निकल पाये। मोहल्ले वालों ने संकरी गली में स्थित कमरे में पानी डाल कर आग बुझाई और गैस सिलेंडर बाहर सुरक्षित निकाल लिया। आग किसी और घर में नहीं पहुंची। संकरी गली में आमने सामने कई घर हैं।
शाम तक आएगी पोस्टमार्टम रिपोर्ट
वाराणसी के अशफाकनगर में गुरुवार को बड़ी घटना सामने आई है। यहां अशफाकनगर में एक साड़ी फिनिशिंग का कार्य करने वाले कमरे में खाना बनाते हुए आग लग गई। इस घटना में मदनपुर के 45 वर्ष के व्यक्ति उनका 22 वर्ष का पुत्र, अररिया बिहार के रहने वाले 18 वर्ष और 17 वर्ष के दो साड़ी का काम करने वाले युवक शामिल थे। डीएम के अनुसार शाम तक इनका पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया जाएगा। सूचना पर फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची।