मौसी की शादी में शामिल होने पहुंची किशोरी अचानक हुई गायब, पीड़ित पिता से बोला आरोपी- 4 दिन में वापस कर देंगे

हरदोई के एएसपी पूर्वी अनिल कुमार यादव ने बताया कि किशोरी के पिता ने कछौना थाने में शिकायत की है। जिसमें पिता ने आरोप लगाया है कि वह अपने परिवार के साथ ससुराल में साली की शादी में शामिल होने आया था। जिस दौरान हिमांशु नाम के युवक ने शौच करने गई मेरी बेटी को अगवा कर लिया, और बताया कि तीन -चार दिन बाद आपकी किशोरी को वापस कर देंगे। पिता की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया है।
 

/ Updated: Jul 09 2022, 02:13 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

हरदोई: कछौना थाना क्षेत्र के ग्राम नैरा हरदेवन खेड़ा में अपनी मौसी की शादी में शामिल होने आई 12 वर्षीय लड़की गायब हो गई। लड़की के पिता आशाराम ने कलौली ग्राम निवासी हिमांशु पुत्र शिवप्रकाश के विरुद्ध थाना कछौना पर शिकायत की है। कछौना पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है। आरोपी युवक ने चार दिन में किशोरी को लौटाने की बात कही है। 

आपको बताते चले कि पिता की शिकायत व बयानों के अनुसार थाना कासिमपुर के ग्राम गौसापुर निवासी आसाराम पुत्र छबीले बीती 5 तारीख को अपनी ससुराल ग्राम नैरा हरदेवन खेड़ा में साली के विवाह में शामिल होने पत्नी व बेटी के साथ आए थे। रात्रि 11 बजे उनकी पुत्री शौच क्रिया हेतु गांव के बाहर बने खेत में गई थी। देर हो जाने पर जब किशोरी घर नही पहुंची तो पिता व अन्य घरवालों को चिंता होने लगी। परिजनों ने काफी खोजबीन की पर लेकिन किशोरी नही मिली। 

नाबालिग किशोरी के पिता को ग्रामवासियों द्वारा जानकारी मिली कि उनकी पुत्री कलौली ग्राम निवासी हिमांशु पुत्र शिवप्रकाश के साथ गयी है। जब इस मामले के संबंध में किशोरी के पिता ने हिमांशु से पूछा तो उसने बताया कि उसकी बेटी 4 से 5 दिनों के लिए मेरे दोस्तों के साथ गयी है। जब वापस आ जायेगी तो घर भेज देंगे, इस बीच अगर तुमने कोई कानूनी कार्यवाही की या किसी को कुछ भी बताया तो तुम्हारे लिए अच्छा नही होगा, जिससे किशोरी का पिता घबरा गया। जब दो दिन तक किशोरी वापस नही आई तो पिता ने कछौना थाने में शिकायत की है। पिता की शिकायत के आधार पर कछौना पुलिस ने हिमांशु को हिरासत में लिया है। उक्त घटना के संबंध में प्रभारी निरीक्षक संदीप कुमार सिंह ने बताया कि घटना संज्ञान में है, टीम गठित कर आरोपी युवक से पूछताछ की जा रही है। जल्द ही लड़की को बरामद कर लिया जाएगा।

एएसपी पूर्वी अनिल कुमार यादव ने बताया कि किशोरी के पिता ने कछौना थाने में शिकायत की है। जिसमें पिता ने आरोप लगाया है कि वह अपने परिवार के साथ ससुराल में साली की शादी में शामिल होने आया था। जिस दौरान हिमांशु नाम के युवक ने शौच करने गई मेरी बेटी को अगवा कर लिया, और बताया कि तीन -चार दिन बाद आपकी किशोरी को वापस कर देंगे। पिता की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया है, तथा किशोरी की तलाश में जुटी है।