5 घंटे की पढ़ाई के बाद शाम को बेचती है सब्जी, कहा- कुछ ऐसा करूंगी कि मां-पिता करेंगे गर्व

लखनऊ में गोमतीनगर के तकवा गांव की रहने वाली 15 साल की मोहिनी कन्नौजिया पढ़ाई के साथ फुटपाथ पर सब्जी बेचने का काम करती है, ताकि उसकी पढ़ाई और घर का खर्च निकल सके।

/ Updated: Sep 23 2019, 06:51 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

लखनऊ (Uttar Pradesh). लखनऊ में गोमतीनगर के तकवा गांव की रहने वाली 15 साल की मोहिनी कन्नौजिया पढ़ाई के साथ फुटपाथ पर सब्जी बेचने का काम करती है, ताकि उसकी पढ़ाई और घर का खर्च निकल सके। उसके पिता की तबीयत खराब है, डॉक्टर ने उन्हें काम करने से मना कर दिया है। इंडियन पब्लिक स्कूल में ये 11वीं की छात्रा है। एक बार अपने स्कूल में हाथ घुमा-घुमाकर बात कर रही थी, प्रिंसिपल ने इस हरकत पर जब उसे टोका तो उसने बताया कि सब्जी बेचते-बेचते उसकी हाथ हिलाकर बात करने की आदत पड़ गई। छात्रा की सच्चाई जानने के बाद स्कूल की डायरेक्टर वंशिका यादव ने कहा, हमें ऐसी लड़की पर गर्व है। उसे सम्मानित करेंगे। वो सभी के लिए एक प्रेरणा जैसी है। यकीन नहीं होता कि पढ़ाई में अव्वल रहने वाली ये छात्रा सब्जी बेचती है। मोहिनी की मां कहती हैं, बिटिया तड़के सुबह उठकर घर के सब काम करती है। उसके बाद सुबह 8 बजे स्कूल चली जाती है, जहां से दोपहर 2 बजे लौटती है। फिर शाम में मेरे साथ सब्जी बेचती है। वहीं, मोहिनी कहती है, मुझे सब्जी बेचने में कोई शर्म नहीं आती। मैं बड़ी होकर कुछ ऐसा करना चाहती हूं, जिससे मां बाप का जीवन आसानी से गुजर सके। बता दें, प्रेरणा के दो भाई भी हैं, जोकि प्राइवेट नौकरी करते हैं।