महराजगंज: छात्रा ने बीच सड़क मनचलों पर बरसाई चप्पल, बारी-बारी से हुई पिटाई के बाद पहुंचे सलाखों के पीछे 

छात्रा द्वारा मनचलों की बीच सड़क पर पिटाई कर दी गई। मनचले उसके साथ लगातार छेड़खानी कर रहे थे। इसी के चलते छात्रा ने यह कदम उठाया। मामले की शिकायत पुलिस से किए जाने के बाद सभी को जेल भेजा गया। 

Share this Video

महराजगंज में तीन मनचलों को एक छात्रा के साथ छेड़खानी करना महंगा पड़ गया। शोर सुनकर आसपास के लोगों ने तीनो मनचलों को दौड़ाकर पकड़ लिया उसके बाद छात्रा ने तीनों मनचलों को बारी-बारी से चप्पल से जमकर पिटाई की। वही जानकारी के बाद मौके पर पहुंचे छात्रा के परिजन ने भी मनचलों की जमकर पिटाई की। इस पूरे घटनाक्रम का किसी ने वीडियो बना दिया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस ने इस पूरे मामले में तीनों मनचलों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। 

निचलौल थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली किशोरी निचलौल कॉलेज से अपने घर जा रही थी इस बीच तीन युवक रास्ते में उसको अकेले सुनसान पाकर छेड़खानी करने लगे। छात्रा ने इसका विरोध करते हुए शोर मचाने लगी जिसके बाद आसपास के लोगो ने तीनों मनचलों को पकड़ लिया और छात्रा ने हिम्मत दिखाते हुए छेड़खानी करने वाले युवकों की चप्पल से तीनों की पिटाई शुरू कर दिया। इस बीच किसी ने इस घटना का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया । पुलिस ने इस पूरे मामले में तीनों के खिलाफ केस दर्ज कर ली है। क्षेत्राधिकारी सुनील दत्त दुबे ने बताया कि छात्रा के भाई के तहरीर पर पुलिस ने छेड़खानी का मुकदमा दर्ज कर तीनों लड़कों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया और गुंडा एक्ट की भी कार्रवाई की जा रही है।

Related Video