कैशलेस होगा अब रोडवेज बसों का सफर, ई टिकट मशीनों से यात्री ले रहे हैं टिकट

यूपी के जिले गोरखपुर में जल्द ही कैशलेस सुविधा से रोडवेज बसों का सफर शुरू होने वाली है। यात्री अब ई-टिकट मशीन से अपना टिकट ले पाएंगे। इतना ही नहीं ई-टिकट मशीनें बस के कंडक्टर को मुहैया करा दी गई है।

Share this Video

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के जिले गोरखपुर में रोडवेज बसों में अब सफर कर रहे यात्रियों को जल्द ही कैशलेस की सुविधा मिल जाएगी। हालांकि अभी ई-टिकट मशीनों से सवारियों को ई-टिकट देने कि शुरुआत कर दी गई है। जल्द शहर में बसों से यात्रा कर रहे लोगों को ऑनलाइन पेमेंट की सुविधा दे दी जाएगी। इसके लिए ई-पेमेंट मशीनें या ई-टिकट मशीनें हर बस के कंडक्टर को मुहैया करा दिया गया है। जल्द ही मशीन से ऑनलाइन पेमेंट भी सवारियों से लिया जाएगा। जिले में करीब 700 से ज्यादा बसे हैं। जिसके लिए परिवहन निगम को 755 टच स्क्रीन ई टिकट मशीनें मुहैया कराई गई हैं।

यात्री अपने टिकट का पेमेंट ऑनलाइन करके कंडक्टर से टिकट प्राप्त कर सकेंगे। इस मशीन से यात्री फोन पे, गूगल पे, स्मार्ट कार्ड, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, तीनों से पेमेंट कर सकते हैं। इन्हीं टिकट मशीनों को जल्द ही अपडेट करके पेमेंट रिसीव करने के लिए तैयार कर दिया जाएगा। इतना ही नहीं अगर इन मशीनों में कोई दिक्कत होती है, तो इसके लिए 2 एक्सपर्ट भी रखे गये है। जो इसका तुरंत निस्तारण कर इसे फिर से प्रचलन में ला देंगे। एक्सपर्ट की ओर से इस मशीन के अंदर किराया और रूट अपलोड करने के बाद फिर संचालन प्रक्रिया पूर्ण कर बसों के कंडक्टर को उपलब्ध करा दिया गया है। कुछ ही दिनों में ऑनलाइन पेमेंट की प्रक्रिया भी शुरू कर दी जाएगी। कैशलेस की सुविधा चालू होने से सवारियों को काफी सुविधा भी मिलेगी।

Related Video