ऑनलाइन जुआ खेलने की लत ने युवक को बना दिया अपराधी, धीरे-धीरे कंपनी से गायब कर दिए लाखों रुपए

यूपी के जिले हरदोई में एक युवक को ऑनलाइन जुआ खेलने की लत ने अपराधी बना दिया। उसने धीरे-धीरे कंपनी से लाखों रुपए ही गायब कर दिए। पुलिस ने 24 घंटे के अंदर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इतना ही नहीं आरोपी ने अपना गुनाह स्वीकारते हुए सच्चाई बताई। 

Share this Video

हरदोई: उत्तर प्रदेश के जिले हरदोई में ऑनलाइन जुआ खेलने की लत ने एक युवक को अपराधी बना दिया। जिस कंपनी में काम करता था, वहीं की अलमारी में रखा नकदी समेत लाखों का माल पार कर दिया। लेकिन 24 घंटे के अंदर ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

दरअसल यह मामला कोतवाली शहर इलाके के नारायाण नगर में एक कोरियर कम्पनी है। जिसके संचालक चांद बाबू उर्फ अजहर ने गुरुवार को पुलिस को सूचना दी। बताया कि रात में चोरों ने कम्पनी के शटर का ताला खोलकर नकदी, तीन लैपटॉप और सीसीटीवी की डीवीआर चोरी कर लिया है। घटना के बाद पुलिस ने तफ्तीश की तो पता चला कि कोरियर कम्पनी में लगे ताले और अलमारी पर किसी भी प्रकार के जोर-आजमाइश के निशान नहीं हैं। पुलिस को शक हुआ कि कंपनी के किसी कर्मचारी ने घटना को अंजाम दिया है। पूछताछ करने पर पता चला कि कम्पनी की चाबियां अकाउंटेंट प्रबन्धक प्रशांत तिवारी के पास रहती है। पुलिस ने प्रशांत को आरटीओ चौराहे पर धन्नूपुरवा की ओर पकड़ लिया।

एसपी राजेश दिवेदी ने बताया कि प्रशांत ने पूछताछ में बताया कि कोरियर कम्पनी का हिसाब-किताब वहीं करता था। ऑफिस की चाबीयां भी उसके पास ही रहती थीं। पूछताछ में प्रशांत ने बताया कि मुझे ऑनलाइन जुआ खेलने की लत है। जिसमें मैं काफी धनराशि हार चुका था। सुनिए उन्होंने क्या कुछ कहा। मैंने कोरियर कम्पनी के कैश रखने वाली अलमारी से जरूरत पड़ने पर धीरे-धीरे करीब 1,30,000 रुपये चोरी कर लिए। रात दो बजे कम्पनी से तीन लैपटॉप और अन्य सामान चोर कर लिए। घटना सीसीटीवी में दिखायी न दें, इसलिए डीवीआर भी ले लिया। प्रशांत के पास से पुलिस ने चोरी का सामान बरामद कर लिया है।

Related Video