एक बार फिर शर्मसार हुई हरदोई पुलिस, युवती ने दीवान पर लगाया शादी का झांसा देकर रेप करने का आरोप

हरदोई के कासिमपुर थाने में तैनात रहे एक दीवानी वर्तमान समय के दरोगा पर पारिवारिक विवाद की जांच में लड़की को कमरे पर बुलाकर उसके साथ रेप करने और फिर शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने का आरोप लगा है।पीड़िता की तहरीर पर कासिमपुर थाने में उनके विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर ली गई है। 

/ Updated: Apr 14 2022, 12:14 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

हरदोई के कासिमपुर थाने में तैनात रहे एक दीवानी वर्तमान समय के दरोगा पर पारिवारिक विवाद की जांच में लड़की को कमरे पर बुलाकर उसके साथ रेप करने और फिर शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने का आरोप लगा है।पीड़िता की तहरीर पर कासिमपुर थाने में उनके विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर ली गई है। अपर पुलिस अधीक्षक का कहना है कि पूरे मामले की जांच और पड़ताल की जा रही है साक्ष्यों के आधार पर कार्यवाही की जाएगी।

सिपाही पर रेप और शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने का यह पूरा मामला कासिमपुर थाने में वर्ष 2020 का है।इसी थाना क्षेत्र के गांव की रहने वाली एक युवती का आरोप है की 2020 को एक घरेलू झगड़ा हुआ था जिसकी शिकायत उसने 1076 पर फोन करके की थी।इसकी जांच करने के लिए थाने पर तैनात सिपाही ज्ञानेंद्र शुक्ला उसके घर आए थे। पूछताछ करने के नाम पर रात को उन्होंने उसको अपने कमरे पर बुलाया जहां पर एक मनोज यादव नाम का सिपाही भी मौजूद था जब वह अंदर गई तो वह सिपाही बाहर चला गया।युवती का आरोप है कि इसके बाद ज्ञानेंद्र शुक्ला ने धमका कर शारीरिक संबंध बनाए और यह भी धमकी दी कि अगर यह बात कहीं बताई तो परिवार को फर्जी मुकदमे में फंसा दिया जाएगा और बर्बाद कर दिया जाएगा।

युवती का कहना है कि डर की वजह से उसने यह बात कहीं नही बताई जिसके बाद सिपाही उसको अक्सर बुलाते शादी का झांसा देकर उसका शारिरिक शोषण करते रहे और शादी की बात की जाती तो कोई बहाना बनाकर टाल देते थे। आरोप है कि 5 मार्च 2021 को पुनः जब उसने संबंध बनाने का प्रयास किया तो पीड़िता ने मना किया जिसके बाद उसको धमकी दी गई।इसके बाद पीड़िता ने कई शिकायती पत्र दिया इसके बाद अब एफआईआर दर्ज की गई है। बताया जा रहा है ज्ञानेंद्र शुक्ला लखीमपुर में अब दरोगा के पद पर तैनात हैं। अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार यादव ने बताया यहां सिपाही के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया है पूरे मामले में साक्ष्य के आधार पर कार्यवाही की जाएगी।