हिंदूवादी संगठनों ने हनुमान चालीसा के पाठ का किया ऐलान, मथुरा प्रशासन ने गोवर्धन मस्जिद से बंद कराए लाउडस्पीकर

सोशल मीडिया पर हिंदू संगठनों ने हनुमान चालीसा का पाठ करने के ऐलान के बाद मथुरा जिला प्रशासन और एलआईयू की टीम सक्रिय हो गई। देर रात प्रशासन ने मस्जिद कमेटी से संपर्क कर मस्जिद पर लगे लाउडस्पीकर ओं को बंद करा दिया और अगले आदेश तक मस्जिद पर स्पीकर ना बजाने के निर्देश दिए गए हैं।

Share this Video

मथुरा: महाराष्ट्र से शुरू हुई अजान और हनुमान चालीसा की राजनीतिक तपिश अब उत्तर प्रदेश में भी बढ़ने लगी है। मथुरा में भी हिंदूवादी संगठनों ने अजान के समय हनुमान चालीसा पाठ करने का ऐलान कर दिया।

सोशल मीडिया पर हिंदू संगठनों ने हनुमान चालीसा का पाठ करने के ऐलान के बाद मथुरा जिला प्रशासन और एलआईयू की टीम सक्रिय हो गई। देर रात प्रशासन ने मस्जिद कमेटी से संपर्क कर मस्जिद पर लगे लाउडस्पीकर ओं को बंद करा दिया और अगले आदेश तक मस्जिद पर स्पीकर ना बजाने के निर्देश दिए गए हैं।

एतिहात के तौर पर गोवर्धन मस्जिद के सामने पुलिस बल तैनात कर दिया गया है जिससे शान्ती का माहौल बना रहे। हिंदू संगठन के लोग मस्जिद के सामने दिनभर जमे रहे उनका कहना था कि अगर मस्जिद से आवाज आई तो वह भी हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे। वहीं मुस्लिम पक्षकारों का कहना है कि वह भी किसी प्रकार का सांप्रदायिक माहौल खराब करना नहीं चाहते हैं, लेकिन कुछ लोग माहौल को खराब करने में लगे हैं।

Related Video