कानपुर: हक का पैसा मांगने पर मिली खौफनाक सजा, बिल्डर ने ठेकेदार को जिंदा जलाया 

यूपी के कानपुर में ठेकेदार को जिंदा जलाने का मामला सामने आया है। घटना के बाद ठेकेदार की इलाज के दौरान मौत हो गई। यह घटना उस दौरान सामने आई जब ठेकेदार अपने हक का पैसा बिल्डर से मांग रहा था। 

Share this Video

कानपुर के चकेरी क्षेत्र में बतौर बिल्डर का काम करने वाले शैलेंद्र श्रीवास्तव ने अपने ही ठेकेदार को काम के पैसे मांगने पर ऐसी सजा दी जिसे देखकर हर किसी की रूह कांप जाए। 

बिल्डर शैलेंद्र श्रीवास्तव अपनी बिल्डिंगों को ठेके पर बनवाया था, जिसका ठेका वह अपने ही ठेकेदार राजेंद्र को देता था। पिछले काफ़ी समय से उसने अपने ठेकेदार का भुगतान नहीं किया था। भुगतान की रकम लगातार बढ़ती जा रही थी जो कि अब तक 18 लाख पहुंच चुकी थी। ठेकेदार को बिल्डर शैलेंद्र ने अपने मुनीम के द्वारा अपने घर बुलाया और फिर उसे जमकर पिटाई कर दी। जब बिल्डर का गुस्सा इतने से भी नही भरा तो उसने ठेकेदार को ज्वलशील पदार्थ डालकर आग लगा दी और फरार हो गया। इलाज के दौरान घायल ठेकेदार ने दम तोड दिया है। पुलिस ने पीड़ित पक्ष से तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश देना शुरू कर दिया है।

Related Video