लखनऊ: मॉल की पार्किंग में जमकर चले लात-घूसे, सीसीटीवी में कैद हुआ मारपीट का वीडियो

क्राउन माल प्रशासन से बृजेश दुबे ने पुलिस को दी तहरीर। पुलिस की लापरवाही आई सामने। घायल कर्मचारियों का नही कराया मेडिकल। बिना मेडिकल के मामूली धाराओं में किया मुकदमा दर्ज। 

Share this Video

लखनऊ: थाना चिनहट क्षेत्र में क्राउन माल की पार्किंग में दबंगों ने की जमकर मारपीट। मामूली विवाद में आधा दर्जन दबंगो ने कर्मचारी प्रदीप सिंह और विवेक पांडेय की जमकर पिटाई की। लात घुसे से बुरी तरह पीटने के बाद जान से मारने की धमकी देकर हुए फरार। दोनो कर्मचारियों को आई गंभीर चोट। क्राउन माल प्रशासन से बृजेश दुबे ने पुलिस को दी तहरीर। पुलिस की लापरवाही आई सामने। घायल कर्मचारियों का नही कराया मेडिकल। बिना मेडिकल के मामूली धाराओं में किया मुकदमा दर्ज। आधा दर्जन आरोपियों में महज दो लोगो के खिलाफ की एफआईआर दर्ज। पूरी घटना सीसीटीवी में हुई कैद। सीसीटीवी में सभी आरोपी कैद। पुलिस ने की मामूली धाराओं में एफआईआर दर्ज।

Related Video