दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर आबकारी विभाग ने पकड़ी लाखों की शराब, गाड़ियों में चेकिंग के दौरान ट्रक से हुई बरामद

यूपी के दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर आबकारी विभाग ने लाखों की शराब बरामद की है। इसका खुलासा तब हुआ जब गाड़ियों की चेंकिग की जा रही थी। शराब माफियाओं ने ट्रक में रखी बोरियों के नीचे शराब को छिपाया था।

/ Updated: Dec 29 2022, 02:32 PM IST
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश के जिले मुरादाबाद में आबकारी विभाग और सेल्स टैक्स विभाग की संयुक्त टीम ने थाना पाकबड़ा इलाके में दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर गाड़ियों की चैकिंग के दौरान शराब माफियाओं की कमर तोड़ते हुए हिमाचल प्रदेश नम्बर के ट्रक से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब की लगभग चार सौ पेटियां बरामद की है। शराब माफियाओं ने चेकिंग टीम की आंखों में धूल झोंकने के लिए ट्रक में खिल और परमल की बोरियों भरी हुई थी। जिनके नीचे छिपाकर शराब की तस्करी की जा रही थी। आबकारी विभाग का कहना है कि शराब पंजाब में बनी है लेकिन यह नहीं कहा जा सकता कि कहां भेजी जा रही थी। पूरी शराब को ट्रक सहित जब्त करके थाना पाकबड़ा में आबकारी नीति के तहत मुकदमा दर्ज करा दिया गया है।