कैदी को लेकर पेशी पर जा रहे पुलिसकर्मियों ने की बड़ी गलती, एसएसपी ने दो सिपाहियों को भेज दिया जेल

यूपी के जिले मुरादाबाद में कैदी को लेकर पेशी पर जा रहे पुलिसकर्मियों की गलती की वजह से शातिर बदमाश फरार फहीम उर्फ एटीएम चकमा देकर फरार हो गया। जिसके बाद एसएसपी ने दो सिपाहियों को जेल भेज दिया। 

/ Updated: May 07 2022, 11:45 AM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश के जिले मुरादाबाद में शातिर बदमाश फहीम उर्फ एटीएम को अभिरक्षा से भागने के आरोप में थाना पाकबड़ा पुलिस ने बिजनौर जनपद के दो सिपाहियों को मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेज दिया है। दरअसल शुक्रवार दोपहर मुरादाबाद पुलिस महकमे में उस समय हड़कम्प मंच गया था। जब बिजनोर जनपद से मुरादाबाद पेशी पर आया शातिर बदमाश फहीम उर्फ एटीएम अभिरक्षा में लगे दिनों सिपाही को एक कमरे में बंद करके फरार हो गया था। जिसकी सूचना के बाद से पूरे जनपद में चैकिंग की जाने लगी थी, लेकिन फरार बदमाश को पकड़ा नहीं जा सका है। 

इस मामले में मुरादाबाद के थाना पाकबड़ा में दिनेश और राहुल नाम के दोनों सिपाहियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए उन्हें आज मेडिकल करने के बाद जेल भेज दिया गया है। दरअसल फहीम उर्फ एटीएम बहुत ही शातिर किस्म का बदमाश है, जिसके ऊपर लगभग एक दर्जन मुकदमे दर्ज है। पिछले दिनों मुरादाबाद पुलिस उक्त बदमाश के खिलाफ कुर्की की कार्यवाही भी कर चुकी है। इस मामले में मुरादाबाद एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया का कहना है कि दोनों सिपाहियों की गलती के चलते एक बदमाश फरार हुए है।