नमामि गंगे ने काशी के घाटों पर चलाया विशेष स्वच्छता अभियान, गंगा किनारे शौच करने वालों से की खास अपील

 गंगा किनारे खुले में शौच न करने की अपील करते हुए नमामि गंगे के सदस्यों ने रविवार को अस्सी से संत रविदास घाट तक स्वच्छता अभियान चलाया । ' एक घाट चलो चलें मोदी के साथ ' अभियान के तहत अस्सी से संत रविदास घाट के किनारे फैली गंदगी को साफ किया । गंगा किनारे शौच कर रहे लोगों को ऐसा न करने की कड़ी चेतावनी भी दी । ध्वनि विस्तारक यंत्र से गंगा किनारे की स्वच्छता बनाए रखने का आग्रह किया । 

/ Updated: Jun 12 2022, 02:14 PM IST
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वाराणसी: गंगा किनारे खुले में शौच न करने की अपील करते हुए नमामि गंगे के सदस्यों ने रविवार को अस्सी से संत रविदास घाट तक स्वच्छता अभियान चलाया । ' एक घाट चलो चलें मोदी के साथ ' अभियान के तहत अस्सी से संत रविदास घाट के किनारे फैली गंदगी को साफ किया । गंगा किनारे शौच कर रहे लोगों को ऐसा न करने की कड़ी चेतावनी भी दी । ध्वनि विस्तारक यंत्र से गंगा किनारे की स्वच्छता बनाए रखने का आग्रह किया । नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला ने कहा कि कई घाटों पर लोग खुले में मूत्र व शौच का विसर्जन कर देते हैं । विशेषकर अस्सी से रविदास घाट के बीच में यह अशोभनीय हरकत ज्यादा होती है । ऐसे लोगों को कड़ी चेतावनी है पाए जाने पर कानूनन कार्यवाही की जाएगी । कहा कि ' एक घाट चलो चलें मोदी के साथ ' अभियान का उद्देश्य अविरल- निर्मल गंगा के संकल्प को साकार करना है । मां गंगा को प्रदूषण मुक्त कराना है । अभियान के तहत जन जागरण व स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा । अभियान से जन-जन को जोड़ने की कोशिश की जा रही है। ध्वनि विस्तारक यंत्र से लोगों को गंदगी न करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है । आयोजन में प्रमुख रूप से काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला, रश्मि साहू, पुष्पलता वर्मा, विकास तिवारी, बीना गुप्ता , सुषमा जायसवाल, सुषमा सिंह, पूजा मौर्या , रजनीश , शिवानी गुप्ता आदि शामिल रहे ।