ज्ञानवापी में मिले शिवलिंग की जांच को लेकर आ सकता है आदेश, अधिवक्ता बोले- कार्बन डेटिंग के नाम पर फैल रहा भ्रम
ज्ञानवापी में सर्वे के दौरान मिले शिवलिंग की जांच को लेकर कोर्ट फैसला सुना सकता है। शिवलिंग की जांच को लेकर हिंदू पक्ष की महिलाओं के द्वारा ही कोर्ट से अपील की गई थी। हालांकि राखी सिंह के वकील ने इसका विरोध किया था।
वाराणसी: ज्ञानवापी मामले में सर्वे के दौरान मिले शिवलिंग की जांच को लेकर शुक्रवार को फैसला आ सकता है। इससे पहले हिंदू पक्ष के वकील सुभाषनंदन चतुर्वेदी ने बताया कि शिवलिंग की जांच को लेकर लोगों में भ्रम फैलाया जा रहा है। हिंदू पक्ष की महिलाओं ने सिर्फ वैज्ञानिक जांच की मांग की है इसमें शिवलिंग को किसी भी तरह से नुकसान नहीं पहुंचाया जाएगा। उन्होंने शिवलिंग औऱ फव्वारे के बीच के भ्रम को दूर करने के लिए इस जांच को जरूरी बताया।
गौरतलब है कि वादी पक्ष की 4 महिलाओं के द्वारा ज्ञानवापी के वजू खाने में मिले कथित शिवलिंग की कार्बन डेटिंग के लिए याचिका दाखिल की गई है। इस पर सुनवाई हो चुकी है औऱ फैसला होना है। आपको बता दें कि कार्बन डेटिंग की मांग को लेकर याचिका के खिलाफ हिंदू पक्ष की ही मुख्य वादिनी राखी सिंह के वकील ने विरोध किया था। इसके बाद इस केस में काफी बड़ा मोड़ आ गया था।