मतदान के दिन मरीजों ने दिखाई अपने जज्बे की झलक, व्हीलचेयर से जाकर किया मताधिकार का प्रयोग

 मतदान केंद्र पर डॉ गौरव अग्रवाल और डॉ पूनम अग्रवाल ने व्हील चेयर मंगाकर खुद पहुँचवाया एम्बुलेंस तक और बताया कि कुल 11 मरीजो की मर्जी के मुताबिक उनके मतदान को पोलिंग बूथ तक पहुचाने की व्यवस्थ कराई कराई गई है 

Share this Video

फिरोजाबाद के जिला प्रशासन की पहल का हिस्सा बनते हुए ओम हॉस्पिटल के डॉक्टर्स का सराहनीय कदम देखने को मिला। हॉस्पिटल में भर्ती मरीजो की इच्छा अनुसार निजी खर्चे पर अपने स्टाफ व एम्बुलेस के साथ भिजवाया। मतदान केंद्र पर डॉ. गौरव अग्रवाल और डॉ. पूनम अग्रवाल ने व्हील चेयर मंगाकर खुद पहुँचवाया एम्बुलेंस तक और बताया कि कुल 11 मरीजो की मर्जी के मुताबिक उनके मतदान को पोलिंग बूथ तक पहुचाने की व्यवस्थ कराई कराई गई है। 

Related Video