बरेली में पेट्रोल पंपकर्मी की गोली मारकर हत्या, बिना नंबर प्लेट की कार से दिया गया वारदात को अंजाम

बरेली में पेट्रोल पंपकर्मी की गोली मारकर हत्या का मामला सामने आया। वारादात को बिना नंबर प्लेट लगी गाड़ी से अंजाम दिया गया। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार होने में भी कामयाब रहें। 

/ Updated: Jul 28 2022, 06:55 PM IST
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

बरेली: दिल्ली-बरेली हाईवे पर गुरुवार सुबह साढ़े चार बजे कार सवार बदमाशों ने पेट्रोल पंप कर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी और फरार हो गए। हमलावरों ने घटना को अंजाम उस वक्त दिया जब ट्रक के पास खड़े कार सवारों को पेट्रोल पंपकर्मियों ने टोक दिया। घटना के बाद पुलिस ने भागे कार सवार बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।
रामपुर बरेली हाइवे पर मीरगंज में स्थित अमर पेट्रोल पंप के पास खड़े एक ट्रक के पास सफेद रंग की बिना नंबर कार आकर रुकी। इसमें कुछ युवक मौजूद थे। कार के संदिग्ध हालातों में रुकने पर पेट्रोल पंप पर काम करने वाले कर्मचारियों ने युवकों को टोक दिया। इससे पहले की पेट्रोल पंप कर्मी कुछ समझ पाते तब तक कार सवारों ने उन पर फायर झोंक दिया। इससे पेट्रोल पंप सेल्समैन सुनील गोली लगने से घायल हो गया। घटना से पेट्रोल पंप कर्मियों में दहशत फैल गई। आनन फानन में घटना की सूचना पुलिस को दी गई। इधर सुनील को पहले इलाज के लिए सीएचसी ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे बरेली के लिए रैफर कर दिया। बरेली पहुंचने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया।