सूची जारी होते ही सपा प्रत्याशी ने चुनाव लड़ने से किया इंकार, कहा- 'वह मेरे लिए नई जगह'
उत्तर प्रदेश चुनाव में एक तरफ नेता टिकट के लिए मारा-मारी कर रहे हैं, वहीं कुछ ऐसे भी हैं जो मनपंसद सीट नहीं मिलने से नाराज हैं। यूपी में सपा के एक उम्मीदवार ने इसलिए ही चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है क्योंकि उन्हें मनपसंद सीट से टिकट नहीं दिया गया था।
उत्तर प्रदेश चुनाव में एक तरफ नेता टिकट के लिए मारा-मारी कर रहे हैं, वहीं कुछ ऐसे भी हैं जो मनपंसद सीट नहीं मिलने से नाराज हैं। यूपी में सपा के एक उम्मीदवार ने इसलिए ही चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है क्योंकि उन्हें मनपसंद सीट से टिकट नहीं दिया गया था।
बहराइच जिले की मटेरा विधानसभा से समाजवादी पार्टी ने हाजी मोहम्मद रमजान को अपना प्रत्याशी बनाया था. बुधवार सुबह उनके नाम की घोषणा हुई थी। फिर बुधवार सुबह उनके नाम की घोषणा हुई थी। फिर बुधवार शाम को ही हाजी मोहम्मद रमजान ने बहराइच जिले की मटेरा विधानसभा से चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया।
सपा उम्मीदवार ने बताई चुनाव ना लड़ने की वजह
मिली जानकारी के मुताबिक, चुनाव ना लड़ने की वजह बताते हुए हाजी मोहम्मद रमजान ने कहा कि वह पिछले 10 साल से श्रावस्ती विधानसभा क्षेत्र में काम करते रहे हैं। वह बोले कि श्रावस्ती की जनता इस बार भी उन्हें वहां से चुनाव लड़ा कर जिताना चाहती है। रमजान ने कहा कि मटेरा विधानसभा उनके लिए नया क्षेत्र हैं, ऐसे में जब चुनाव के गिनती के दिन बचे हैं तो वह वहां से तैयारी कैसे कर पाएंगे।