डाकघरों में जनता की सुविधा के लिए किए गए खास इंतजाम, बुकिंग काउंटर पर डिजिटल तकनीक से होगा भुगतान

वाराणसी में डाक विभाग ने ऐसी आधुनिक शुरुआत की है जिससे उपभोक्ताओं को तो लाभ मिल रही रहा है साथ ही पीएम मोदी का सपना भी साकार हो रहा है । जी हाँ पहली बार ऐसा हो रहा है कि डाक विभाग डिजिटल पेमेंट के माध्यम से भी रुपये जमा कर रहा है साथ ही किसी भी प्रकार के पोस्ट,स्पीड पोस्ट या अन्य कार्यों नें डिजिटल पेमेंट की शुरुआत कर दी गयी है । 

/ Updated: May 11 2022, 07:08 PM IST
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वाराणसी में डाक विभाग ने ऐसी आधुनिक शुरुआत की है जिससे उपभोक्ताओं को तो लाभ मिल रही रहा है साथ ही पीएम मोदी का सपना भी साकार हो रहा है । जी हाँ पहली बार ऐसा हो रहा है कि डाक विभाग डिजिटल पेमेंट के माध्यम से भी रुपये जमा कर रहा है साथ ही किसी भी प्रकार के पोस्ट,स्पीड पोस्ट या अन्य कार्यों नें डिजिटल पेमेंट की शुरुआत कर दी गयी है । कैसे देखिये ये रिपोर्ट -- 

आपको ये रिपोर्ट दिखाने के पहले बता दें कि शहर बनारस को डिजिटल पेमेंट को लेकर के सम्मानित किया गया है और ये सम्मान खुद पीएम मोदी ने बनारस के जिलाधिकारी को दिया है । ऐसे में इस सम्मान के बाद कैशलेस होते बनारस में डाक विभाग ने भी शुरुआत करते हुए क्यूआर कोड यानी डिजिटल पेमेंट लेना शुरू कर दिया है । तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि उपभोक्ता डाक विभाग में खाता खोलवाने के बाद पेमेंट क्यूआरकोड को स्केन कर के भी कर रहा है । ये सुविधा पहली बार इस तरह के कार्यों में किया जा रहा है । जिससे कि उपभोक्ताओं को खासा सुविधा मिल रही है । 

डाक विभाग इस सुविधा को सिर्फ प्रधान डाक घर ही नही बल्कि बनारस के शहरी और ग्रामीण इलाकों तक के जितने शाखा हैं सभी में इस सुविधा को उपभोक्ताओं को दे रही है । इसके साथ ही घर तक पेमेंट लेने की सुविधा भी डिजिटलाइजेशन कर दी है । डाक विभाग का कहना है कि अक्सर उपभोक्ता फुटकर की समस्या से जूझते थें और कैश को लेकर भी परेशान होते थे । ऐसे नें इस सुविधा से वो समस्याएं खत्म हो गयी हैं । 

इस सुविधा के लागू होने के बाद उपभोक्ता खासा उत्साहित हैं । बड़ी बात ये है कि उन्हें रूपये जमा करने के लिए लम्बा इंतजार नही करना पड़ रहा है और कुछ ही मिनटों में उनका काम हो जा रहा है । यही कारण है कि अधिक से अधिक युवा इस सुविधा का लाभ ले रहे हैं ।

बनारस उन शहरों में से एक हो रहा है जहाँ रेडी-पटरी वालों तक डिजिटल पेमेंट को सुविधा हो रही है । ऐसे में डाक विभाग की ये शुरुआत काशी को कैशलेस होने के दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है । जो इस शहर को डिजिटल पहचान देने में मिल का पत्थर साबित हो सकता है ।