टीचर के सस्पेंड होने पर फूट-फूटकर रोए छात्र, बोले-हम भी छोड़ देंगे स्कूल
टीचर के सस्पेंड होने पर मासूम छात्र फूट फूटकर रोए। मामला यूपी के बहराइच जिले के सरसठ बिटौरा प्राथमिक विद्यालय का है। यहां के हेडमास्टर अवधेश झा को बीएसए ने ड्रेस बांटने में मानकों की अनदेखी करने और अपने दायित्वों में लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया।
बहराइच (Uttar Pradesh). टीचर के सस्पेंड होने पर मासूम छात्र फूट फूटकर रोए। मामला यूपी के बहराइच जिले के सरसठ बिटौरा प्राथमिक विद्यालय का है। यहां के हेडमास्टर अवधेश झा को बीएसए ने ड्रेस बांटने में मानकों की अनदेखी करने और अपने दायित्वों में लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया। हालांकि, टीचर ने स्कूल में बच्चों को बताया है कि उनका ट्रांसफर हो गया। टीचर के जाने के बाद मासूम छात्र बिना बैग के स्कूल पहुंचे और धरने पर बैठ गए। रोते छात्रों की मांग है कि उनके टीचर को वापस भेजा जाए। वो उनका ख्याल रखते थे। यही नहीं, छात्रों ने चेतावनी भी दी है कि अगर टीचर को वापस नहीं भेजा गया तो वो भी स्कूल आना छोड़ देंगे। वहीं, अवधेश झा को सस्पेंड करने वाले अफसर अपने फैसले को सही बता रहे हैं।