रामनगर में कार नदी में गिरने से 9 लोगों की मौत, 5 महिला और 3 पुरुष के शव हुए बरामद हुए

शुक्रवार की सुबह आर्टिका कार में सवार होकर लोग रामनगर की ओर आ रहे थे। तभी ढेला नदी के रपटे में कार बह गई। हादसे में कॉर्बेट कॉलोनी रामनगर निवासी आशिया, पंजाब के पटियाला निवासी कविता, शकीना, सपना, माही,हिना, पवन व कार चालक वाहन में फंस गए।

Share this Video

रामनगर: उफनाई ढेला नदी में कार गिरने से 9 पर्यटकों की मौत हो गई है। सभी के शव बाहर निकाल लिए गए हैं। मरने वाले अधिकतर लोग पंजाब के रहने वाले हैं। पुलिस के अनुसार ढेला स्थित एक रिजोर्ट में गुरुवार की रात 7 युवतियां समेत 9 लोग ठहरे हुए थे। बताया कि शुक्रवार की सुबह आर्टिका कार में सवार होकर लोग रामनगर की ओर आ रहे थे। तभी ढेला नदी के रपटे में कार बह गई। हादसे में कॉर्बेट कॉलोनी रामनगर निवासी आशिया, पंजाब के पटियाला निवासी कविता, शकीना, सपना, माही,हिना, पवन व कार चालक वाहन में फंस गए।

Related Video