केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने ममता बनर्जी पर साधा निशाना, बोले- ममता ने बंगाल में कराए थे हर चौथे दिन दंगे

अनुराग ठाकुर ने कहा कि इनकी सरकार में हुए हैं दंगे, ममता बनर्जी ने बंगाल में हर चौथे दिन दंगे कराए हैं, दंगे सिर्फ कांग्रेस ने कराए या सपा या फिर ममता बनर्जी ने, अनुराग ठाकुर ने कहा छोटे चौधरी कहते थे जिस गाड़ी में सपा का झंडा उस गाड़ी में सबसे बड़ा गुंडा, अनुराग ठाकुर ने ये भी कहा कि बिजली की तारे कपड़े सुखाने के लिए काम आती थी।
 

Share this Video

मेरठ: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर जमकर ममता बनर्जी और सपा पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि इनकी सरकार में हुए हैं दंगे, ममता बनर्जी ने बंगाल में हर चौथे दिन दंगे कराए हैं, दंगे सिर्फ कांग्रेस ने कराए या सपा या फिर ममता बनर्जी ने, अनुराग ठाकुर ने कहा छोटे चौधरी कहते थे जिस गाड़ी में सपा का झंडा उस गाड़ी में सबसे बड़ा गुंडा, अनुराग ठाकुर ने ये भी कहा कि बिजली की तारे कपड़े सुखाने के लिए काम आती थी।

UP Election Info: उत्‍तर प्रदेश व‍िधानसभा चुनाव 2022 में 403 व‍िधानसभा सीट के ल‍िए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। मतगणना 10 मार्च को होगी।

Related Video