लखनऊ डीएम की अनोखी पहल, हर बूथ पर पहला वोटर लगाएगा मत-वृक्ष
ज़िला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक प्रकाश ने बताया कि 23 को पहले मतदान करने वालों को मत-वृक्ष लगाने का मौका मिलेगा। उन्होंने बताया कि इस दौरान प्रत्येक बूथ पर 3 पौधों का रोपण किया जाएगा। पहला मत-वृक्ष बूथ की प्रथम महिला मतदाता लगाएगी। दूसरा मत-वृक्ष बूथ के प्रथम पुरुष मतदाता और तीसरा मत-वृक्ष पोलिंग पार्टी के द्वारा लगाया जाएगा। डीएम अभिषेक प्रकाश ने बताया कि लखनऊ वन अधिकारी को सभी बूथों पर मत-वृक्ष को पहुँचाने की जिम्मेदारी दी गई है।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Elections 2022)का तीन चरणों में मतदान हो चुके हैं। 23 फरवरी को लखनऊ समेत 9 जिलों में चौथे चरण के मतदान हो रहे हैं। ऐसे में लखनऊ के जिला निर्वाचन अधिकारी ने पहली बार मतदान करने वालों के लिए अनोखी पहल की है। इस बार प्रत्येक मतदान केंद्र पर मत वृक्ष (पौधा) लगाए जाएंगे। पहली महिला और पुरुष मतदाता एक-एक पौधा लगाएंगे। साथ ही पोलिंग पार्टियां भी एक पौधा लगाएंगी। दरअसल, इसका मुख्य उद्देश्य वोटिंग प्रतिशत को बढ़ाना और पर्यावरण के प्रति मतदाताओं को जागरूक करना है।