प्राइवेट स्कूल की छुट्टी के बाद हुआ दर्दनाक हादसा, विद्यालय की लापरवाही के चलते मां से दूर हो गया बेटा

यूपी के जिले उन्नाव में प्राइवेट स्कूल की छुट्टी के बाद दर्दनाक हादसा हो गया। यह घटना विद्यालय की लापरवाही के चलते हुए और इस वजह से एक मां से उसका एकलौता बेटा दूर हो गया। दरअसल स्कूल के जर्जर गेट का पिलर गिरने से कक्षा एक के छात्र की मौत हो गई।

/ Updated: Aug 26 2022, 02:23 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

उन्नाव: उत्तर प्रदेश के जिले उन्नाव के संडीला चकलवंशी मार्ग पर आदमपुर फैजुल्ला नगर गांव के किनारे संचालित निजी स्कूल का गेट गिरने से कक्षा एक के छात्र की दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा देख स्कूल संचालक ने आनन-फानन में अपने निजी वाहन से उसे पीएचसी में भर्ती कराया, जहाँ डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। एकलौते बेटे की मौत पर परिजन बदहवास हो गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

शहर के औरास थाना क्षेत्र के इनायतपुर बर्रा निवासी ध्रुव कुमार का एकलौता बेटा रुद्र प्रताप उर्फ नैतिक 7 वर्ष आदमपुर फैजुल्ला नगर गांव मे संचालित विद्याराजे एकेडमी स्कूल में कक्षा एक का छात्र था। गुरुवार को दोपहर बाद छुट्टी के समय वह गेट के पास खड़ा था। इसी बीच एक पिलर गेट सहित अचानक छात्र नैतिक के ऊपर गिर गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना देख स्कूल प्रबंधन अपने निजी वाहन से उसे पीएचसी लेकर पहुंचे, जहाँ डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। एकलौते बेटे के मौत पर उसकी माँ शिल्पा, पिता ध्रुव व चार वर्षीय बहन का रो-रोकर बेहाल थे। सूचना पर पहुंचे इंस्पेक्टर राजकुमार ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। क्षेत्राधिकारी बांगरमऊ पंकज सिंह ने बताया कि थाना औरास के आदमपुर गांव में संचालित एक निजी स्कूल में छुट्टी के दौरान एक मेन गेट का पिलर गिर जाने से छात्र की मौत हुई। सुनिए उन्होंने क्या कुछ कहा।