चुनावी तैयारियों के बीच CM योगी ने सपा के खिलाफ फिर भरी ललकार, कहा- '10 मार्च के बाद शांत हो जाएगी गर्मी'
सीएम योगी ने अपने ऑफिसियल ट्विटर हैंडल से समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा। इतना ही नहीं, उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि 'चिंता मत करिए, 10 मार्च के बाद गर्मी शांत हो जाएगी'।
लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव से पहले सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) लगातार अलग अलग हिस्सों में दौरे करके लोगों में चुनावी जोश भरने का काम कर रहे हैं। वहीं, दूसरी ओर विर्चुअली चुनाव प्रचार के बीच सोशल मीडिया के सहारे विपक्षी दलों पर हमला बोलने से भी नहीं चूक रहे। ऐसा ही कुछ शनिवार को देर रात सोशल मीडिया पर देखने को मिला। जहां सीएम योगी ने अपने ऑफिसियल ट्विटर हैंडल से समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा। इतना ही नहीं, उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि 'चिंता मत करिए, 10 मार्च के बाद गर्मी शांत हो जाएगी'।
पहले ट्वीट में उन्होंने सपा सरकार में हुए मुजफ्फरनगर दंगे और मुलायम सिंह यादव की सरकार में हुए अयोध्या कांड का जिक्र करते हुए लोगों से सवाल किया कि ' मुजफ्फरनगर दंगे के दोषी और रामभक्तों पर निर्ममता से गोली चलवाने वाले क्या 'जनता-जनार्दन' से वोट मांगने के हकदार हैं?' इसके बाद उन्होंने दूर ट्वीट में कैराना से जुड़े एक मामले का जिक्र करते हुए लिखा कि 'कैराना से तमंचावादी पार्टी का प्रत्याशी धमकी दे रहा है, यानी गर्मी अभी शांत नहीं हुई है!' इसके बाद उन्होंने लिखा कि- '10 मार्च के बाद गर्मी शांत हो जाएगी…'
आपको बता दें कि हाल ही में कैराना से सपा प्रत्याशी नाहिद हसन के समर्थक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था, जिसमें समर्थक ने धमकी भरे अंदाज में RLD के जाट प्रत्याशी को वोट न देकर नाहिद हसन को वोट देने की अपील की अपील की थी। इसके बाद सीएम योगी ने अपने तीसरे ट्वीट में लिखा कि 'कानून का राज यूपी में 10 मार्च के बाद भी रहेगा...चिंता मत करिए!'।
सीएम योगी के बैक टू बैक हुए इन ट्वीट्स ने एक बाद फिर सोशल मीडिया चल रही चुनावी बयार को गर्म कर दिया है।