अलीगढ़: सिस्टम को आईना दिखाती तस्वीर आई सामने, 12 सालों से पानी में होकर गुजर रहे लोग

करीब आधा किलोमीटर इलाके में बनी रोड़ पर पानी भरा हुआ है, जिसके चलते दर्जनों लोग हादसे का शिकार हो चुके हैं। ऐसे में स्थानीय लोगों ने कई बार अधिकारी और विधायक से शिकायत की। लेकिन इसके बावजूद भी नाला और न ही सड़कों का निर्माण तक नहीं हुआ। 

/ Updated: Aug 01 2022, 06:02 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

अलीगढ़: जिले में सिस्टम को आईना दिखाती हुई एक तस्वीर सामने आई है। जहां पिछले 12 सालों से लोगों को बरसात से भरे इस पानी में होकर गुजरना पड़ता है। वहीं, 30 गांव के लोग रोजाना इस पर यात्रा कर रहे हैं। जो आज जवान बच्चे की मौत होने के बाद अंतिम संस्कार के लिए अर्थी लेकर जा रहे थे। इस दौरान रोड पर पानी भरा होने के चलते अर्थी को कंधा भी नहीं दे पाए। ऐसे में मृतक के परिजन और अर्थी भी गिरने से बाल-बाल बच गए। बता दें कि, करीब आधा किलोमीटर इलाके में बनी रोड़ पर पानी भरा हुआ है, जिसके चलते दर्जनों लोग हादसे का शिकार हो चुके हैं। ऐसे में स्थानीय लोगों ने कई बार अधिकारी और विधायक से शिकायत की। लेकिन इसके बावजूद भी नाला और न ही सड़कों का निर्माण तक नहीं हुआ।