आईसीएसई बोर्ड के नतीजों मे बेटियों का जलवा बरकरार, सहारनपुर की बेटी कशिश ने जिले का नाम किया रोशन

सहारनपुर के इंफेंट जीसस स्कूल की कशिश सिंह और मोहम्मद सहल ने 96.4% अंक प्राप्त कर संयुक्त रूप से टॉप किया है। जबकि सहारनपुर पब्लिक स्कूल की हिमांशु धीमान ने 95.8% अंक लेकर दूसरा स्थान प्राप्त किया है। 

Share this Video

सहारनपुर: आईसीएसई बोर्ड ने रविवार की देर शाम को दसवीं का रिजल्ट घोषित किया है। सहारनपुर के इंफेंट जीसस स्कूल की कशिश सिंह और मोहम्मद सहल ने 96.4% अंक प्राप्त कर संयुक्त रूप से टॉप किया है। जबकि सहारनपुर पब्लिक स्कूल की हिमांशु धीमान ने 95.8% अंक लेकर दूसरा स्थान प्राप्त किया है। जबकि स्पर्श ग्रोवर ने 95.6% अंक लेकर तीसरा स्थान प्राप्त किया है।

रविवार को घोषित हुए रिजल्ट को लेकर छात्र-छात्राओं में उत्साह दिखा। तीसरे पहर से ही छात्र-छात्राएं परिणाम जानने को उत्सुक नजर आ रहे थे। इंफेंट जीसस स्कूल की कशिश सिंह और मोहम्मद सहल का बराबर का अंक मिला है। दोनों को 96.4 फीसद अंक प्राप्त हुए हैं। कशिश और सहल दोनों विज्ञान वर्ग से हैं, जबकि हिमांशू धीमान ने 95.8% अंक प्राप्त किए हैं। जबकि इंफेंट जीसस के ही स्पर्श ग्रोवर 95.6% अंक लेकर तीसरा स्थान प्राप्त प्राप्त किया। ये तीनों ही छात्र विज्ञान वर्ग के हैं।

Related Video