बुलंदशहर में एकता की मिसाल, मुस्लिम समाज के लोगों ने किया शिव भक्तों का स्वागत

 मुस्लिम समाज के लोगों ने वहां से गुजरने वाले शिव भक्तों का जोरदार स्वागत कर उनको गुलाब भेंट किये तथा सूक्ष्म जलपान करने की मनुहार की। कांवड़िया भी दूसरे समुदाय के लोगों के आव भगत से अभिभूत हो गए और कुछ समय विश्राम कर अपने गंतव्य को रवाना हो गए।
 

Share this Video

बुलंदशहर: पहासू में हरिद्वार से पवित्र गंगाजल लेकर जलाभिषेक करने को लंबी यात्रा पर निकले शिवभक्त कांवड़ियों का पहासू के मुस्लिम बाहुल्य पठान टोला में जोरदार स्वागत किया गया। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने उनके ऊपर पुष्प वर्षा की तथा फल इत्यादि भेंट कर उनकी निर्बाध यात्रा की कामना की। कांवड़ यात्रा के दौरान पहासू क्षेत्र से काफी संख्या में कावड़ियों के गुज़रने का सिलसिला शुरू हो गया है। सोमवार को पहासू के अलीगढ़ अड्डे पर हिन्दू-मुस्लिम एकता का बहुत ही सुंदर नज़ारा देखने को मिला। मुस्लिम समाज के लोगों ने वहां से गुजरने वाले शिव भक्तों का जोरदार स्वागत कर उनको गुलाब भेंट किये तथा सूक्ष्म जलपान करने की मनुहार की। कांवड़िया भी दूसरे समुदाय के लोगों के आव भगत से अभिभूत हो गए और कुछ समय विश्राम कर अपने गंतव्य को रवाना हो गए।

Related Video