मेरठ में कांवड़ खंडित होने पर कांवड़ियों का हंगामा, एसएसपी ने लगवाए भारत माता की जय के नारे

हरिद्वार से राजस्थान जा रही विशाल कावड़ के ऊपर संप्रदाय विशेष के दो युवकों ने थूक दिया। कावड़ियों ने एक युवक को धर दबोचा। जबकि दूसरा भाग निकला। थूकने वाले युवक की जमकर पिटाई की। युवक की पहचान संप्रदाय विशेष के युवक के रूप में हुई है।

Share this Video

मेरठ: कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र हाईवे-58 हाईवे चौकी के पास कांवड़ यात्रा के दौरान बवाल का मामला सामने आया है। यात्रा के दौरान कांवड़ियों के ऊपर थूके जाने के बाद बवाल बढ़ गया। इससे गुस्साए लोगों ने पुलिस चौकी में तोड़फोड़ की साथ ही जमकर बवाल मचाया। 

कांवड़ियो ने हाईवे पुलिस चौकी में की तोड़फोड़
हरिद्वार से राजस्थान जा रही विशाल कावड़ के ऊपर संप्रदाय विशेष के दो युवकों ने थूक दिया। कावड़ियों ने एक युवक को धर दबोचा। जबकि दूसरा भाग निकला। थूकने वाले युवक की जमकर पिटाई की। युवक की पहचान संप्रदाय विशेष के युवक के रूप में हुई है। गुस्साए कांवड़ियों ने हाईवे पुलिस चौकी में तोड़फोड़ कर दी। सूचना पर एसएसपी एसपी ट्रैफिक डीएम समेत कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और कावड़ियों को समझा कर शांत करने का प्रयास किया। मगर कावड़िए सुनने को तैयार नहीं। बाद में जैसे तैसे कावड़ियों को समझाया गया। 

Related Video