जलती रही अन्नदाता की फसल 2 घंटे देर से पहुंची दमकल... सब कुछ हो गया राख, कैमरे पर छलका किसानों का दर्द

वीडियो डेस्क। औरैया में 100 बीघे में खड़ी गेंहूं की फसल जलकर राख हो गई। आग इतनी भयानक थी कि खुद एसपी गेंहू के गट्ठर उठाने लगे। आग औरैया के अजीतमल तहसील के रोशनपुर, पुर्वा, छिदामीपुरवा में आग लग गई। 

Share this Video

वीडियो डेस्क। औरैया में 100 बीघे में खड़ी गेंहूं की फसल जलकर राख हो गई। आग इतनी भयानक थी कि खुद एसपी गेंहू के गट्ठर उठाने लगे। आग औरैया के अजीतमल तहसील के रोशनपुर, पुर्वा, छिदामीपुरवा में आग लग गई। आग कैसे लगी इस बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं है। आग पर दमकल की गाड़ियों ने काबू पाया। सूचना के 2 घंटे बाद दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची। तब तक लोग खुद से आग बुझाने के प्रयास करते रहे। आग बुझने के बाद प्रशासनिक अधिकारियों ने जली हुई फसल का आंकलन किया है। 

Related Video