कभी मांगलिक अवसरों पर होता है ये नाच, आज डीजे की धुन में विलुप्त हो गया बेहद पुरानी प्रथा... देखें Video
वीडियो डेस्क। पूर्वांचल की कई कलाएं खत्म होने की कगार पर है। इन्हीं में से एक परफॉर्मिंग आर्ट धोबिया नाच है। धोबिया नाच के कलाकारों को अब बहुत कम ही अवसर मिलता है, जब वह अपने हुनर का प्रदर्शन कर सकें।
वीडियो डेस्क। पूर्वांचल की कई कलाएं खत्म होने की कगार पर है। इन्हीं में से एक परफॉर्मिंग आर्ट धोबिया नाच है। धोबिया नाच के कलाकारों को अब बहुत कम ही अवसर मिलता है, जब वह अपने हुनर का प्रदर्शन कर सकें। गाजीपुर की मुहम्मदाबाद तहसील के शेरपुर गांव के रहने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बालेश्वर राय की पुण्य स्मृति में आयोजित शेरपुर संवाद कार्यक्रम में सलटू राम और उनके सहयोगियों ने धोबिया नाच जैसी दुर्लभ मंचीय कला का प्रदर्शन किया।