रक्षाबंधन: अब भाई की हिफाजत करेगी हाईटेक राखी, बहनों ने बनाया खास स्मार्ट रक्षासूत्र... देखें Video
गोरखपुर में छात्राओं ने राखी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की फोटो भी लगाई है। छात्राओं का मानना है, कि इससे उनके राखी को प्रमोट करने में और मदद मिलेगी, इस इनोवेशन को स्मार्ट डिजिटल राखी कहा जाता है।
रजत भट्ट
रक्षाबंधन के त्यौहार पर गोरखपुर की बहनों ने भाई के लिए एक हाईटेक राखी तैयार की है। जो न केवल एक राखी बल्कि राखी के रूप में भाई का सुरक्षा कवच है। अभी तक आपने रेशम की डोर वाली राखी देखी होगी। इस बार गोरखपुर की बहनों ने एक ऐसी राखी बनाई है, जो भाई की हिफाजत भी करेगी, गोरखपुर ITM GIDA की कंप्यूटर साइंस से इंजीनियरिंग करने वाली पूजा यादव और विजया रानी ओझा ने ऐसी स्मार्ट राखी बनाई है, जो इमरजेंसी या दुर्घटना में भाई की मदद के लिए एंबुलेंस, पुलिस और परिवार को सूचना दे देगी।
स्मार्ट राखी भाई के कलाई पर बांध कर अपने मोबाइल के ब्लूटूथ से अटैच कर स्मार्ट राखी के सॉफ्टवेयर में आप अपने परिवार, एम्बुलेंस या पुलिस के 3 नंबर सेट कर सकते हैं, इसके साथ ही इस सॉफ्टवेयर में ब्लड ग्रुप, मेडिकल संबंधित जानकारी भी सेव कर सकते हैं, स्मार्ट राखी में एक बटन लगा है, जो मुसीबत के समय दबाने पर परिवार, पुलिस और एंबुलेंस, डॉक्टर को मैसेज के साथ ही लोकेशन भेज देगा। इससे मुसीबत में आने वाले व्यक्ति की मदद हो सकेगी, एक्सीडेंट के समय भी ये राखी हाथ में मोबाइल लिए बिना एम्बुलेंस, परिवार के सदस्य और डॉक्टर्स को लोकेशन के साथ कॉल कर सकता है।
लेब में पहुंच कर हमारी टिम ने इस हाईटेक राखी के बारे में भी जाना। राखी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की फोटो भी लगाई है। छात्राओं का मानना है, कि इससे उनके राखी को प्रमोट करने में और मदद मिलेगी, इस इनोवेशन को स्मार्ट डिजिटल राखी कहा जाता है, इसे अप्रूव के लिए कॉलेज में भेजा गया है, अप्रूव होने के बाद इसका यूज हमेशा हो सकेगा, तब इसका नाम स्मार्ट मेडिकल राखी हो जाएगा, ITM GIDA के डायरेक्टर डॉ. एनके सिंह ने बताया, कि दोनों छात्रों का यह प्रयास बहुत ही सराहनीय है, इन छात्राओं के आइडिया इनोवेशन से देश को और विकासशील बनाने में मदद मिलेगी, हम जल्द ऐसे छात्रों के इनोवेशन को बाजार में लाने का प्रयास करेंगे, इस राखी को बनाने में करीब 4-5 दिन लगे, एक राखी पर करीब 1 हजार रुपए खर्च हुए, राखी के लिए उपकरण में ब्लूटूथ 3.0 रिसीवर मॉडल, 3.71-4 वोल्टेज बैटरी, माइक्रो यूएसबी और स्विच का इस्तेमाल किया गया है