मरने के बाद दर-दर की ठोकरें खा रहा बुजुर्ग, बोला- 'साहब मैं जिंदा हूं'
बुजुर्ग इंसाफ के लिए इधर उधर भटक रहे हैं और उन्हें फिलहाल किसी तरह की प्रशासनिक मदद नहीं मिल रही है। यूपी के हरदोई का ये मामला जान हर कोई हैरान है। बुजुर्ग ने कैमरे पर आकर अपना दर्द भी बांटा है
वीडियो डेस्क। उत्तर प्रदेश में हरदोई जिले के शाहाबाद से एक मामला सामने आया है. यहां रहने वाले एक बुजुर्ग महाराज सिंह को कागजों में मृतक दिखा दिया गया है और अब वे आलाअधिकारियों के पास गुहार लगा रहे हैं कि ‘मैं जिंदा हूं’। यह मामला हरदोई जिले के शाहाबाद तहसील के ग्राम गौरिया ग्राम का है। यहां बुजुर्ग महाराज सिंह को विरासत बदलने में मृतक दिखा दिया था। यहां तक कि उनका मृत्यु प्रमाण पत्र भी जारी कर दिया गया था। जब बुजुर्ग ने किसी काम को लेकर इंतखाब निकलवाया तो उसका नाम ही नहीं था। बुज़ुर्ग ने इसे लेकर जब जानकारी ली तो वकील ने बताया कि वे जिंदा ही नहीं हैं। कागजों के अनुसार वे मर चुके हैं। जब यह बात महाराज सिंह को पता चली तो वे दंग रह गए।
इस विषय में जब उप जिला अधिकारी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मामला उनके संज्ञान में नहीं है। बुजुर्ग इंसाफ के लिए इधर उधर भटक रहे हैं और उन्हें फिलहाल किसी तरह की प्रशासनिक मदद नहीं मिल रही है।