धूमधाम से मनाया जाएगा 6 दिन का संकट मोचन संगीत समारोह, ये बड़े कलाकार देंगे प्रस्तुति
वीडियो डेस्क। हर साल होने वाला काशी का संकटमोचन संगीत समारोह कोरोना काल समाप्त होने के बाद ऑफलाइन मोड में होगा। मंदिर के महंत पंडित विश्वम्भरनाथ मिश्रा ने जनकारी दी है। उन्होंने बताया कि संगीत समारोह इस साल 20 अप्रैल से शुरू होकर 25 अप्रैल तक होगा। जिसमें कई पद्म कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे।
वीडियो डेस्क। हर साल होने वाला काशी का संकटमोचन संगीत समारोह कोरोना काल समाप्त होने के बाद ऑफलाइन मोड में होगा। मंदिर के महंत पंडित विश्वम्भरनाथ मिश्रा ने जनकारी दी है। उन्होंने बताया कि संगीत समारोह इस साल 20 अप्रैल से शुरू होकर 25 अप्रैल तक होगा। जिसमें कई पद्म कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे। नम आंखों से महंत ने कहा कि ऐसा पहली बार होगा की पंडित साजन मिश्रा अकेले प्रस्तुति देंगे क्योंकि उनके भाई पंडित राजन मिश्रा की कोरोना काल में मौत हो चुकी है। संकट मोचन संगीत समारोह के इतिहास में इस बार पंडित जसराज की अनुपस्थिति खलेगी। वे पिछले 55 सालों से संकट मोचन में हाजिरी लगाते रहे हैं। इसके अलावा कथक सम्राट पद्म भूषण पंडित बिरजू महाराज की अनुपस्थिति खलेगी।