उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने परिवार के साथ किए बाबा विश्वनाथ के दर्शन, जलाभिषेक के साथ विधि-विधान से की पूजा
उपराष्ट्रपति के दो दिवसीय वाराणसी दौरे पर शनिवार को सुबह 9.50 पर बाबा काल भैरव का दर्शन पूजन किया। महंत प्रवीण कुमार दुबे ने भैरव अष्टक मंत्र से विधि विधान से पूजन कराया तेल, धुप,माला, कपूर की महाआरती कराई साथ ही उपराष्ट्रपति को मंदिर की तरफ से अंग वस्त्र रुद्राक्ष की माला प्रसाद स्वरूप दिया। तथा राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने मंदिर में दर्शन पूजन कर प्रसाद ग्रहण किया।
वाराणसी: उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू अपनी दो दिवसीय काशी यात्रा के क्रम में शनिवार को बरेका गेस्ट हाउस से निकलकर बाबा काल भैरव मंदिर दर्शन करने के लिए गए। इसके बाद काशी विश्वनाथ धाम में बाबा विश्वनाथ के दर्शन-पूजन करने पहुंचे। मंदिर के अर्चकों ने विधि विधान पूर्वक अनुष्ठान को पूरा कराया। मंदिर दर्शन करने के बाद उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू चंदौली जनपद के पड़ाव में बने पं. दीनदयाल स्मृति उपवन गए।
उपराष्ट्रपति के दो दिवसीय वाराणसी दौरे पर शनिवार को सुबह 9.50 पर बाबा काल भैरव का दर्शन पूजन किया। महंत प्रवीण कुमार दुबे ने भैरव अष्टक मंत्र से विधि विधान से पूजन कराया तेल, धुप,माला, कपूर की महाआरती कराई साथ ही उपराष्ट्रपति को मंदिर की तरफ से अंग वस्त्र रुद्राक्ष की माला प्रसाद स्वरूप दिया। तथा राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने मंदिर में दर्शन पूजन कर प्रसाद ग्रहण किया। मौके पर मौजूद भाजपा के वरिष्ठ नेता व अधिकारीगण मौजूद रहे।
उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू और उनकी पत्नी श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचें। बाबा विश्वनाथ का सविधि पूर्वक दर्शन पूजन किये। शनिवार की सुबह उनका काफिला अपने तय समय से बाबा विश्वनाथ पहुंचें। गर्भगृह के दक्षिणी द्वार पर बैठे और मंदिर अर्चक नीरज पांडे व टेक्नारायण के आचार्यत्व में षोडशोपचार पूजन कराया और उपराष्ट्रपति ने बाबा की आरती कर देश कल्याण की कामना किये। मंदिर के अर्चकों ने फल प्रसाद दिया गया। पूजा अर्चना के बाद पूरे परिवार के साथ विश्वनाथ धाम में भ्रमण पर निकले अहिल्याबाई और भारत माता को नमन किये।