प्रतापगढ़ जिला कारागार में वसूली का वीडियो हुआ वायरल, पर्ची काउंटर पर चल रहा वसूली का खेल

यूपी के प्रतापगढ़ से वसूली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में कैदियों से मुलाकात के पहले पर्ची के नाम पर वसूली की जा रही है। मामले को लेकर अधिकारी जांच में जुटे हैं। 

/ Updated: Jul 19 2022, 03:22 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

प्रतापगढ़ जिला कारागार से वसूली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में पर्ची कटवाने और मुहर लगवाने के लिए 100-200 रुपए की वसूली की जा रही है। मामले के सामने आने के बाद अधिकारी जांच की बात कर रहे हैं। 

आपको बता दें कि जेल के बंदियों से मुलाकात के लिए सुबह पर्ची काटने का नियम है। जिन लोगों के द्वारा सुबह 6 बजे पर्ची कटवाई जाती है वह ही 10 बजे के बाद बंदियों से कर पाते हैं। वायरल हो रहा वीडियो उसी पर्ची काउंटर का बताया जा रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से पर्ची काउंटर के बाहर लोगों की भीड़ लगी हुई है। मुहर लगाने वाला जेल का सिपाही मुलाकातियों का पहचान पत्र देखने के बाद मुहर लगा रहा है। इसी दौरान उसके द्वारा वसूली भी की जा रही है। चर्चा के अनुसार सुबह पर्ची न कटवाने वाले लोग मुलाकात के दौरान सीधे मुहर लगवाने के लिए रुपये दे रहे हैं। इस बाबत प्रभारी जेल अधीक्षक का कहना है इस मामले में संबंधित के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।