योगी के कैबिनेट मंत्री ने अखिलेश यादव को याद दिलाया सपा का कार्यकाल, सपा अध्यक्ष लगाए गंभीर आरोप

मुरादाबाद में योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि वो अपनी सरकार का समय भूल गए है। जब परिवारवाद जिसके राज में  गुंडागर्दी, वंशवाद, नियुक्तियों में भ्रस्टाचार हो, जो क्षेत्रीयवाद कि बात करे, उसके कहने का कोई मतलब नही है। 
 

Share this Video


मुरादाबाद: योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि वो अपनी सरकार का समय भूल गए है। जब परिवारवाद जिसके राज में गुंडागर्दी, वंशवाद, नियुक्तियों में भ्रस्टाचार हो, जो क्षेत्रीयवाद कि बात करे, उसके कहने का कोई मतलब नही है। दरअसल हाल ही में अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए भाजपा पर तंज कसा था कि देश वासियों के पेट डाटा से नही भोजन से भरेगा। उन्हें भोजन चाहिए, जिसका जवाब आज योगी के मंत्री ने मुरादाबाद में पूछे गए सवाल पर दिया है।

वही भाजपा द्वारा किये जा रहे दलित भोज पर जब मीडिया कर्मियों ने योगी के मंत्री से सावल किया तो वो कुछ सकपका गए और कहने लगे कि मुरादाबाद से लेकर लखनऊ तक दलितों की ही ही तो सरकार चल रही है। भाजपा तो भीमराव जी के विचारों पर चलने वाली पार्टी है। प्रदेश सरकार में मंत्री आज मुरादाबाद के सर्किट हाउस में कार्यकर्ताओं की मीटिंग लेने के बाद मीडिया से बात कर रहे थे।

Related Video