वक्फ संपत्तियों का सर्वे करवाएगी योगी सरकार, जानिए क्या है इसको लेकर जनता की राय
यूपी सरकार के द्वारा वक्फ संपत्तियों के सर्वे करवाने का फैसला लिया गया है। इसको लेकर जनता की अलग-अलग राय सामने आई। कुछ लोग इस फैसले को सही तो कुछ गलत बता रहे हैं।
उत्तर प्रदेश सरकार ने वक्फ संपत्तियों की जांच का फैसला लिया है। सरकार ने 33 साल पुराने आदेश को रद्दा करते हुए वक्फ बोर्ड की संपत्तियों का सर्वे कर महीने भर में राजस्व अभिलेखों में दर्ज करने के आदेश दिए हैं। बताया गया कि सूबे के सभी 75 जिलों में जितनी भी संपत्ति वक्फ के पास है उसे वक्फ के नाम से अभिलेखों में दर्ज किया जाएगा। इसके अलावा कोई भी जमीन हड़पी या फिर बेंची नहीं जाएगी। सिर्फ सर्वे के जरिए उसे चिन्हित किया जाएगा।
यूपी अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के सर्वे के संबंध में शासनादेश भी जारी किया गया है। इसके अनुसार 7 अप्रैल 1989 से लेकर अभी तक बीते 33 सालों में वक्फ की जो भी बंजर, ऊसर या अन्य जमीन है जो रिकॉर्ड में दर्ज नहीं उसका ब्यौरा जुटाया जाएगा।