रेसिंग के दौरान हवा में उछलकर पलटी कार, देखें हादसे का Shocking Video

K E Kumar Death: यह घटना तब हुई, जब कुमार की कार सुबह सैलून कारों की दौड़ के दौरान एक प्रतियोगी की कार से टकरा गई। इसके बाद कार ट्रैक के पार फिसल गई और बाड़े से टकराकर रूफ पर जा गिरी। 

/ Updated: Jan 09 2023, 10:59 AM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

K E Kumar Death: यह घटना तब हुई, जब कुमार की कार सुबह सैलून कारों की दौड़ के दौरान एक प्रतियोगी की कार से टकरा गई। इसके बाद कार ट्रैक के पार फिसल गई और बाड़े से टकराकर रूफ पर जा गिरी। हादसे के तुरंत बाद रेस को रेड फ्लैग दिखाकर रोक दिया गया। कुछ ही मिनटों के भीतर कुमार को कार के मलबे से निकाला गया और ट्रैक के मेडिकल सेंटर में प्रारंभिक जांच के बाद पास के अस्पताल में ट्रांसफर करने के लिए एम्बुलेंस बुलाई गई। अस्पताल के डॉक्टरों के बेहतरीन प्रयासों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका।

ई कुमार की कार अपने काम्पटीटर की कार से आगे निकलने की कोशिश के दौरान उससे टकरा गई थी। कुमार की कार सफेद रंग की 10 नंबर की कार को ओवरटेक कर रही थी। दोनों करीब आने के बावजूद कोई भी अपनी कार को नियंत्रित नहीं कर सका। कुमार की कार का पिछला हिस्सा 10 नंबर की कार के अगले हिस्से से टकरा गया। इसके बाद कुमार की कार ट्रैक से उतर गई।