जाल में फंस गया था शेर का बच्चा, अपनी जान जोखिम में डाल शख्स ने ऐसे बचाई उसकी जिंदगी


वीडियो डेस्क।   गुजरात के गिर फॉरेस्ट से एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है भारतीय वन सेवा के अधिकारी रमेश पांडे (Indian Forest Service officer Ramesh Pandey) ने ट्वीटर पर  वीडियो शेयर किया है। जिसमें एक शेर का शावक जाल में फंसा नजर आ रहा है, तभी फॉरेस्ट गार्ड खुद की जान को मुश्किल में डालकर उसकी मदद करने के लिए आते हैं, और जाल से शावक को बाहर आजाद करते हैं  बताया जा रहा है कि यह वीडियो 3 मार्च का है, उसी दिन गुजरात के राजुला, ग्रेटर गिर (Rajula, Greater Gir (Gujrat) में एक शावक जंगल से निकल कर रिहायशी इलाके के नजदीक पहुंच गया था, जहां पर स्थानीय लोगों ने जंगली जानवरों से बचने के लिए मछली पकड़ने वाला जाल लगा रखा था, जिसमें शावक गलती से फंस गया. वन कर्मचारियों ने जैसे ही उसकी दहाड़ सुनी वो उसे बचाने के लिए वहां आ पहुंच गए। 

Share this Video


वीडियो डेस्क। गुजरात के गिर फॉरेस्ट से एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है भारतीय वन सेवा के अधिकारी रमेश पांडे (Indian Forest Service officer Ramesh Pandey) ने ट्वीटर पर वीडियो शेयर किया है। जिसमें एक शेर का शावक जाल में फंसा नजर आ रहा है, तभी फॉरेस्ट गार्ड खुद की जान को मुश्किल में डालकर उसकी मदद करने के लिए आते हैं, और जाल से शावक को बाहर आजाद करते हैं बताया जा रहा है कि यह वीडियो 3 मार्च का है, उसी दिन गुजरात के राजुला, ग्रेटर गिर (Rajula, Greater Gir (Gujrat) में एक शावक जंगल से निकल कर रिहायशी इलाके के नजदीक पहुंच गया था, जहां पर स्थानीय लोगों ने जंगली जानवरों से बचने के लिए मछली पकड़ने वाला जाल लगा रखा था, जिसमें शावक गलती से फंस गया. वन कर्मचारियों ने जैसे ही उसकी दहाड़ सुनी वो उसे बचाने के लिए वहां आ पहुंच गए। 

Related Video