बगदादी के एनकाउंटर का पूरा वीडियो, देखिए कैसे IS मुखिया को कुत्ते की मौत मारा गया

वाशिंगटन. आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट के सरगना अबू अल बकर बगदादी को मारा जा चुका है। अमेरिकी सेना के द्वारा किए इस एनकाउंटर से जुड़ी हर जानकारी हम इस वीडियो में बता रहे हैं। दुनिया का सबसे खतरनाक आतंकी अबू बकर अल बगदादी का मारा जाना एक उदाहरण है। 1971 में इराक में जन्मा अबू बकर अल बगदादी को लोग बचपन में इब्राहिम अल बादरी के नाम से जानते थे। बगदादी आईएस का मुखिया था। यह आतंकी संगठन खुद को 100 देशों में सक्रिय बताता था। अब अमेरिकी सेना ने आतंक के सरगना को मौत के घाट सुला दिया। मौलाना से आतंकी बने बगदादी से जुड़ी सभी अनसुनी बातों को जान दंग रह जाएंगे आप।

Share this Video

वाशिंगटन. आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट के सरगना अबू अल बकर बगदादी को मारा जा चुका है। अमेरिकी सेना के द्वारा किए इस एनकाउंटर से जुड़ी हर जानकारी हम इस वीडियो में बता रहे हैं। दुनिया का सबसे खतरनाक आतंकी अबू बकर अल बगदादी का मारा जाना एक उदाहरण है। 1971 में इराक में जन्मा अबू बकर अल बगदादी को लोग बचपन में इब्राहिम अल बादरी के नाम से जानते थे। बगदादी आईएस का मुखिया था। यह आतंकी संगठन खुद को 100 देशों में सक्रिय बताता था। अब अमेरिकी सेना ने आतंक के सरगना को मौत के घाट सुला दिया। मौलाना से आतंकी बने बगदादी से जुड़ी सभी अनसुनी बातों को जान दंग रह जाएंगे आप।

Related Video