अमेरिका: ट्रंप की कोशिशों पर कनाडा पीएम ने 22 सेकंड तक बनाए अजीबो गरीब मुंह, फिर दिया रिएक्शन

वीडियो डेस्क। अमेरिका(America) में अश्वेत नागरिक(Black citizen) की मौत के बाद हिंसा भड़क उठी है। डोनाल्ड ट्रंप(Donald Trump) अब सेना उतारने की बात कर रहे हैं। वहीं कानाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो से मीडिया के द्वार डोनाल्ड ट्रंप की कोशिशों को लेकर सवाल किया गया। 

Share this Video

वीडियो डेस्क। अमेरिका(America) में अश्वेत नागरिक(Black citizen) की मौत के बाद हिंसा भड़क उठी है। डोनाल्ड ट्रंप(Donald Trump) अब सेना उतारने की बात कर रहे हैं। वहीं कानाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो से मीडिया के द्वार डोनाल्ड ट्रंप की कोशिशों को लेकर सवाल किया गया। जिसके बाद कनाडा पीएम(Canada pm) 22 कंड तक खामोश हो गए। कुछ देर की चुप्पी के बाद उन्होंने कहा कि जो कुछ भी अमेरिका में हो रहा है उसे हम काफी डर और घबराहट से देख रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह सभी को साथ लाने और सुनने का समय है, जिससे हम सालों और दशकों के विकास के बावजूद अश्वेतों के साथ हुई नाइंसाफी को समझ सकें। 
ट्रूडो ने कहा कि कनाडा में भी नस्लभेद से लड़ने की जरूरत है। उन्होंने अमेरिका में अश्वेत व्यक्ति जॉर्ज फ्लॉयड की मौत से पहले और उसके बाद में भी रंगभेद को खत्म करने की बात की है। 

Related Video