इस एक शख्स की वजह से भूटान में पूरा भारत हो गया शर्मिंदा!

भूटान पुलिस ने एक 'स्तूप' के कथित अपमान के लिये एक भारतीय पर्यटक को हिरासत में लिया है। शुक्रवार को मीडिया में आई एक खबर में यह जानकारी दी गई है।

Share this Video

थिम्पू. भूटान पुलिस ने एक 'स्तूप' के कथित अपमान के लिये एक भारतीय पर्यटक को हिरासत में लिया है। शुक्रवार को मीडिया में आई एक खबर में यह जानकारी दी गई है। 'द भूटानीज़' की खबर के मुताबिक महाराष्ट्र के रहने वाला अभिजीत रतन हजारे भूटान की यात्रा कर रहे एक समूह का हिस्सा था, जिसका नेतृत्व भूटानी नागरिक कर रहा था। 'द भूटानीज़' द्वारा ट्वीटर पर साझा तस्वीरों और वीडियो में हजारे स्तूप की चोटी पर खड़ा हुआ जबकि स्तूप की मरम्मत कर रहा दूसरा व्यक्ति जांबे उस पर पर बैठा हुआ दिख रहा है। खबर के मुताबिक अपमान की यह घटना बृहस्पतिवार को उस वक्त हुई जब 15 मोटरसाइकिलों पर आए पर्यटक दोचुला में आराम कर रहे थे जबकि पर्यटकों के समूह का नेता मोटरसाइकिलों की पार्किंग की व्यवस्था का प्रयास कर रहा था। वह इस घटना से अंजान था। पुलिस ने हजारे का पासपोर्ट लेकर शुक्रवार को उसे पूछताछ के लिये बुलाया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। जांबे की तलाश जारी है।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

Related Video