Pakistan Terrorism: डरकर लोग जनाजे में भी नहीं जा रहे, देखें वीडियो

आतंकवादी संगठन TTP ने पाकिस्तान में खूनी खेल बढ़ा दिए हैं। अशांत बलूचिस्तान में लगातार हमलों के बीच इस आतंकवादी संगठन ने अफगानिस्तान की सीमा से सटे खैबर पख्तूख्वा में एक पाकिस्तानी सैनिक को गोलियों से भूनकर उसका सिर सरेआम एक बाजार में पेड़ से लटका दिया।

Share this Video

इस्लामाबाद. पाकिस्तान में आतंकवाद अपने चरम पर पहुंचता दिखाई दे रहा है। आतंकवादी संगठन TTP (तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान) ने पाकिस्तान में खूनी खेल बढ़ा दिए हैं। अशांत बलूचिस्तान में लगातार हमलों के बीच इस आतंकवादी संगठन ने अफगानिस्तान की सीमा से सटे खैबर पख्तूख्वा में एक पाकिस्तानी सैनिक को गोलियों से भूनकर उसका सिर सरेआम एक बाजार में पेड़ से लटका दिया। वहीं, एक अन्य घटना में पिता-बेटे का भी यह हश्र किया। कहने को पाकिस्तान सरकार और TTP में सीजफायर है, लेकिन जिस तरह से मामले बढ़ रहे हैं, उसे देखते हुए लगता है कि यह खत्म होने के कगाार पर पहुंच गया है।

Related Video