दक्षिण कोरिया के दावे ने एक बार फिर दुनिया में हड़कंप मचा दिया है। उसने कहा है, उत्तर कोरिया ने गुरूवार को 2 छोटी दूरी की मिसाइलों को समुद्र में दागा है। दक्षिण कोरिया के मुताबिक, उत्तर पूर्वी तटीय शहर वॉनसन के चारों ओर दागी मिसाइलों ने देश के पूर्वी तट से पानी उतरने से 430 किलोमीटर पहले उड़ान भरी। इससे पहले जून के आखिर में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन के बीच मुलाकात हुई थी।