
PM Modi in Ghana: घाना में गूंजा 'मोदी-मोदी'
अक्रा, घाना, 02, जुलाई, 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 जुलाई 2025 से शुरू होने वाली अपनी 5 दिन की विदेश यात्रा के दौरान घाना, त्रिनिदाद और टोबैगो, अर्जेंटीना, ब्राजील और नामीबिया का दौरा करेंगे। यह यात्रा भारत की ‘ग्लोबल साउथ’ रणनीति, आर्थिक सहयोग, सांस्कृतिक जुड़ाव और वैश्विक मंचों पर नेतृत्व को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। वहीं अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज घाना पहुंचने वाले हैं। जिसके लिए भारतीय प्रवासियों में ज़बरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। देखिए कैसे ये लोग पीएम का वेलकम करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं और बेहद उत्साहित भी हैं।